देवरिया में 2 वर्ष पूर्व विदेश जाने के नाम पर एक एजेंट ने अपने ही गांव
के पुरुष को ठगी का शिकार बना लिया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोटवां मिश्र निवासी रमजान अंसारी पुत्र हदीश अंसारी घर चलने के वास्ते मुम्बई में प्लंबर का काम करता था। कुछ दिन काम करके घर आने के बाद इनकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है।जिसने रमजान को अधिक पैसा कमाने के लिए विदेश जाने को कहा फिर रमजान के पिता ने ब्याज पर 68 हजार रुपए लेकर उस व्यक्ति के खाते में अगस्त 2022 में डाला। जिसके बाद जालसाज व्यक्ति द्वारा टूरिस्ट वीजा भेजकर ओमन बोला लिया गया और कहा गया कि ओमन आने के बाद तुम्हारा वीजा सही करा दूंगा। रमजान जब ओमान पहुंचा तो उसको 15 दिन कमरे में बंद रखा गया।उसके बाद 15 दिन दुबई में रखा गया ।
30 दिन रखने के बाद उसको घर भेज दिया गया।रमजान कैसे भी करके फाइन फाइन भर के घर आया। जब रमजान घर पहुंचा तो जालसाज के द्वारा फोन करके 15 हजार रूपये वीजा सही कराने के नाम पर और ले लिया। आरोप है कि जालसाज 3 साल से विदेश में ही था अब जा के घर आया है ।जब रमजान उससे अपने वीजा और पैसे के बारे में पूछने गया तो जालसाज व्यक्ति रमजान से झगड़ा करने लगा और अपने घर से भाग जाने को कहा। अब रमजान ने थाना में FIR कर दिया है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही शुरू कर दिया है।